Highlights

इंदौर

हथियारों का सौदा सिकलीगर पकड़ाया

  • 14 Apr 2023

 इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक सिकलीगर को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी कट््टे, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोइथराम चौराहे से मंडी के बीच कहीं एक सिकलीगर अवैध हथियार की तस्करी करने वाला है। टीम ने स्पाट पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध अभिजीत उर्फ जीतू जिला धार को पकड़ा। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 2 देसी 32 बोर पिस्टल एवं 2 देशी 12 बोर कट्टे मय 2 जिंदा कारतूस के मिले। टीम उससे पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह ये हथियार यहां किसको देने आया था। पूर्व में वह किस-किसको हथियार बेच चुका है। उससे पूछताछ के बाद कई हथियाबाजों का सुराग मिलने की संभावना है। उसके खिलाफ 25-27 आम्र्स एक्ट का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।