होशंगाबाद। होशंगाबाद में लोगों को ब्लैकमेल करके रुपए ऐंठने वाले कोतवाली थाने के बर्खास्त पुलिस कर्मी एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार हो गए है। एसआई जय नलवाया, हेड कांस्टेबल ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा और ताराचंद जाटव पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। वहीं महिला हेड कांस्टेबल की गुरुवार को अग्रिम जमानत निरस्त हो गई है। सूत्र बताते है कि अपराध दर्ज होने के बाद एसआई नलवाया, दोनों आरक्षक की जमानत के लिए उनके करीबी लगे हुए है। कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि ब्लैकमेल के आरोपी जय नलवाया, ज्योति मांझी, मनोज वर्मा, ताराचंद जाटव की तलाश की जा रही है। जगह-जगह उनकी तलाश जा रहा है। गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। गुरुवार को हनीट्रैप गैंग की आरोपी महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी की अग्रिम जमानत संबंधी आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया था। शासन की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक केशव सिंह चौहान ने बताया कि आवेदन निरस्त हो गया है। जमानत विशेष न्यायाधीश जेपी सिंह की कोर्ट से निरस्त हुई है।
होशंगाबाद
हनीट्रैप गैंग के ब्लैकमेलर पुलिसकर्मी फरार!
- 13 Aug 2021