Highlights

राज्य

हनीट्रैप : पाकिस्तानी युवतियों के जाल में फंसकर युवक ने दे दी सेना की अहम जानकारी

  • 16 Jun 2021

राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लगातार पकड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में खुफिया एजेंसियों ने जैसलमेर जिले में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इस युवक को पाकिस्तानी युवतियों ने अपने हुस्न के जाल में फंसा रखा था, जिसके चलते आरोपी युवक सेना की गुप्त जानकारियां दुश्मन को दे रहा था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के जाल में फंसकर हनी ट्रैप का शिकार हुए इस युवक से पूछताछ की जा रही है।