Highlights

DGR विशेष

हनीट्रैप ब्लैकमेलिंग पुलिसकर्मियों पर प्रकरण

  • 11 Aug 2021

एसआई चार पुलिस कर्मी व एक महिला के खिलाफ केस दर्ज, वीडियो बनाकर धमकी देकर लोगों से मांगते थे रुपए
होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले के चर्चित हनीट्रैप गैंग मामले में शामिल पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर जय नलवाया सहित पुलिस कर्मी व एक महिला के खिलाफ केस दर्ज हुआ। एसआई नलवाया, महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा, आरक्षक ताराचंद जाटव और महिला सुनीता ठाकुर के खिलाफ अपराधिक षडय़ंत्र, धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में केस दर्ज हुआ। मंगलवार देर रात 11.02 बजे कोतवाली थाने में एफआईआर हुई। धारा 384, 389, 465, 468, 471, 120-बी के तहत एफआईआर में सब इंस्पेक्टर सहित पांचों को आरोपी बनाया है।
कोतवाली थाने पदस्थ रहने के दौरान सब इंस्पेक्टर जय नलवाया, महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा, एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ ताराचंद जाटव द्वारा आरोपी महिला सुनीता ठाकुर के साथ मिलकर कुछ लोगों को ब्लैकमेल कर रुपए मांगते थे। शिकायत के बाद एसआई नलवाया को डीआईजी जेएस राजपूत ने एक जुलाई को बर्खास्त किया। एसपी संतोष सिंह गौर ने महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, ताराचंद जाटव व मनोज वर्मा को बर्खास्त कर चुके है। बर्खास्त होने के करीब 40 दिन बाद खाकी पर दाग लगाने वाले चारों पुलिसकर्मी व महिला के खिलाफ मंगलवार रात को केस दर्ज हुआ। टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया चारों जय नलवाया, ज्योति मांझी, ताराचंद जाटव, मनोज वर्मा व सुनीता ठाकुर के खिलाफ एफआईआर हुई है। ब्लैकमेल कर हनीट्रैप मामले में वर्दी छीनी:होशंगाबाद कोतवाली का सब इंस्पेक्टर जय नलवाया बर्खास्त, डीआईजी ने की कार्रवाई; तीन पुलिसकर्मी तीन दिन पहले हो चुके बर्खास्त
बर्खास्ती पर हाईकोर्ट की रोक
ब्लैकमेलिंग के मामले में बर्खास्त एसआई जय नलवाया को स्टे मिला है। एसआई नलवाया की बर्खास्ती के आदेश पर मप्र हाईकोर्ट की जस्टिस नंदिता दुबे की एकल पीठ ने रोक लगा दी है। एकल पीठ ने गृह विभाग, डीजीपी और डीआईजी होशंगाबाद को नोटिस जारीकर 10 दिन में जवाब मांगा है। इसके अलावा महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक ताराचंद जाटव और मनोज वर्मा ने भी स्टे ले आएं है। हालांकि तीनों के स्टे की अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है।