शिवपुरी। शिवपुरी में 56 साल का अकाउंटेंट हनीट्रैप का शिकार हो गया। 19 साल की युवती ने उसे जाल में फंसाया और फोन पर अश्लील बातें कीं। अकाउंटेंट की हैसियत समेत अन्य जानकारी निकालने के बाद उसे कमरे पर मिलने बुलाया। प्लानिंग के तहत साथियों की मदद से उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगे। अकाउंटेंट ने करीब 2 लाख रुपए दे भी दिए। फिर भी ब्लैकमेलिंग जारी रही, तो उसने थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने युवती और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग की महिला सरगना और एक अन्य साथी अभी फरार हैं।
पीडि़त अकाउंटेंट पोहरी क्षेत्र में पदस्थ है। आरोपी फिजा (19 साल) उर्फ गोली पुत्री शरीफ खान है, जो कि लुधावली की रहने वाली है। फिजा ने पहले मोबाइल पर कॉल कर पीडि़त से दोस्ती बढ़ाई, और कुछ समय बाद दोनों अश्लील बातें करने लगे। अकाउंटेंट के जाल में फंसते ही फिजा ने उससे अकेले में मिलने की इच्छा जाहिर की और उसे फतेहपुर लालमाटी क्षेत्र में कमरे पर बुलाया।
कमरे पर युवती अकाउंटेंट के साथ अश्लील हरकतें करने लगी, इस दौरान वहां छुपे उसके साथी वीडियो बनाते रहे। थोड़ी देर बाद वे सामने आ गए और अकाउंटेंट से कहा कि वह 5 लाख रुपए दे, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे। अकाउंटेंट ने 1 लाख 95 हजार रुपए दे भी दिए, लेकिन वे 5 लाख पर अड़े रहे। तंग आकर अकाउंटेंट ने पुलिस के पास पहुंचा। इस साजिश में लड़की के साथ 23 साल का देवेंद्र पुत्र प्रकाश कुशवाह निवासी पुराने थाने के पास बैराड़, 30 साल का मनीष पुत्र रमेश चंद्र माथुर निवासी बैराड़, मंजू नाम की महिला और एक अन्य युवक भी शामिल था।
जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने एसपी राजेश चंदेल के निर्देश पर टीम बनाकर फिजा, देवेंद्र और मनीष को पकड़ लिया। मामले में खास बात यह है कि अकाउंटेंट को उसी के एक मित्र ने शिकार बनवाया था।
मंजू नामक महिला है गैंग की सरगना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंजू नाम की महिला इस गैंग की सरगना है, जो फिलहाल गिरफ्त से बाहर है। उसके गिरोह में कई खूबसूरत लड़कियां शामिल हैं। ये लड़कियां टारगेट किए गए लोगों को फोन कर पहले उनसे दोस्ती करती हैं। फिर माल सहित दूसरी जानकारी निकालने के बाद उनके साथ अकेले टाइम बिताते हुए अश्लील वीडियो बना लेती हैं।
खातों में डलवाए रुपए
बदनामी के डर से अकाउंटेंट ने अपने भाई से 75 हजार रुपए महिला द्वारा बताए सुनील गुप्ता के खाते में डलवाए। दूसरी बार 80 हजार रुपए देवेंद्र कुशवाह के खाते में और तीसरी बार 50 हजार रुपए राजेश गुप्ता के खाते में डलवाए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपए भी बरामद कर लिए।
शिवपुरी
हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग, 19 की युवती ने 56 साल के अकाउंटेंट से की अश्लील बातें, कमरे में बुलाकर न्यूड वीडियो भी बनाया
- 19 Jan 2022