10 लाख हड़पे:पुलिस में शिकायत की, तो नाबालिग ने दर्ज कराया रेप का केस
ग्वालियर/श्योपुर। सिंचाई विभाग का एक अफसर हनीट्रैप का शिकार हो गया। तीन लोगों ने उसे रेप केस में फंसाने का डर दिखाकर 10 लाख रुपए ले लिए। एक नाबालिग ने अधिकारी पर रेप का केस भी दर्ज करा दिया है। हालांकि अधिकारी की ओर से भी हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल का मामला दर्ज कराया है।
मामला ग्वालियर का है। जहां श्योपुर में सिंचाई विभाग में पदस्थ एसडीओ श्रीधर लाल अटेरिया (60) मंगलवार रात ग्वालियर के पड़ाव थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि करीब तीन महीने पहले उन्हें अनजान नंबर से फोन कॉल आया। कॉलर कोई महिला थी। उसने अपना नाम सुमन वर्मा बताया। थोड़ी देर बात करने के बाद फोन कट हो गया।
इसके बाद उन्हें लगातार सुमन के फोन आने लगे। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। पहले साधारण बातें होती रहीं। धीरे-धीरे अश्लील बातचीत होने लगी। वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल में भी अश्लील हरकतें की गईं। इसी दौरान महिला ने अटेरिया के वीडियो और फोटो बना लिए। कुछ दिन बाद वह इनका हवाला देकर अटेरिया को ब्लैकमेल करने लगी।
होटल में बुलाकर 10 लाख रुपए लिए-
अटेरिया ने पुलिस को बताया कि 6 जुलाई को महिला ने उन्हें कॉल कर रुपए मांगे। रकम ग्वालियर आकर देने के लिए कहा। ग्वालियर पहुंचकर पड़ाव थाना क्षेत्र के होटल रॉयल विलास में ठहरे। सुमन अपने साथ अभिदेव नाम के युवक और एक नाबालिग लड़की को लेकर आई। यहां उसने 10 लाख रुपए मांगे।
अटेरिया ने पांच लाख रुपए दे दिए, लेकिन वे लोग 10 लाख पर अड़े रहे। रुपए नहीं देने पर रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी। इस पर एसडीओ ने चार लाख रुपए और मंगवा कर दिए। सुमन ने लिखकर भी दिया कि वह उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराएगी। इसके बाद अटेरिया श्योपुर लौट आए।
फिर मांगे रुपए तो एसडीओ ने पुलिस को की शिकायत-
दूसरे दिन सुमन वर्मा ने फिर कॉल किया और रुपयों की मांग की। अधिकारी समझ गए कि ये लोग लगातार ब्लैकमेल करते रहेंगे। इसके बाद वे पड़ाव थाना पहुंचे। यहां फोटो, वीडियो, चैटिंग भी पुलिस को सौंपी। शिकायत पर पुलिस ने रात करीब 12 बजे सुमन, अभिदेव और नाबालिग लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
ग्वालियर
हनीट्रैप में फंसा सिंचाई विभाग का अफसर
- 13 Jul 2023