Highlights

मनोरंजन

हनुमान चालीसा को चमत्कारी मानते हैं सोनू निगम

  • 22 Feb 2023

सोनू निगम हनुमान चालीसा को भी अपनी आवाज दे चुके हैं। वह बता चुके हैं अपनी मां की प्रेरणा से उन्होंने हर मंगलवार मंदिर जाना शुरू किया था। सोनू निगम अपने शोज से पहले हनुमान चालीसा पढ़ते हैं और इसे शक्तिशाली मानते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान हनुमान चालीसा के फायदे एक पुरानी घटना का उदाहरण देकर बताए। यह इंसिडेंट तब का है जब वह पाकिस्तान में एक शो करने गए और बम ब्लॉस्ट में मरने से बचे थे। अपनी और अपने परिवार की जान बचने का क्रेडिट वह हनुमान चालीसा को ही देते हैं।
बताया हनुमान चालीसा का फायदा
सोनू निगम की बजरंगबली में काफी आस्था है। वह किसी भी कठिन काम से पहले हनुमान चालीसा भी पढ़ते हैं। आरजे कार्तिक ने सोनू निगम से पूछा था कि हनुमान चालीसा पढ़ने के क्या फायदे हैं। इस पर सोनू निगम ने जवाब दिया था कि हनुमान चालीसा से अंदर से एक आत्मशक्ति आ जाती है। वह बताते हैं, मैंने यह बात किसी को बताई नहीं। यह 10 अप्रैल 2004 की बात है। हम पाकिस्तान में थे। वहां कंसर्ट था। मैं हमेशा शोज से पहले हनुमान चालीसा पढ़ते हुए जाता था। जियो टीवी है, जिसका कंसर्ट था। उनकी बस मुझे लेकर चल रही थी। सब पब्लिक देख रही थी कि सोनू निगम की गाड़ी जा रही है। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान