Highlights

इंदौर

हनुमान चालीसा पाठ पर बोले उद्योग मंत्री... टेक्नोलॉजी से लेकर बालों की स्टाइल तक बदल रही तो इसमें क्या दिक्कत है

  • 26 Apr 2022

इंदौर। शहर के मंदिरों पर लाउड स्पीकर पर पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ शुरू होने के मामले में प्रदेश के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने इसे नई स्टाइल बताते हुए इसका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने धर्म को लेकर प्रार्थना करने का अधिकार है। कई चीजें नई हो रही हैं। रोज टेक्नोलॉजी बदल रही है, विषय बदल रहे हैं, कपड़ों की डिजाइन बदल रही है, कलर बदल रहे हैं, बालों की स्टाइल बदल रही है। ऐसे में हनुमान चालीसा पाठ की स्टाइल बदली तो क्या दिक्कत है।
सकलेचा रेसीडेंसी पर दुबई में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले इंदौर के स्टार्ट अप्स को सम्मानित करने आए थे। इस अवसर पर केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय के राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह व सांसद शंकर लालवानी उपस्थित थे। मंत्री सकलेचा ने कहा कि मप्र के नौजवान सक्षम हैं और उसकी क्षमताएं असीमित हैं। उनमें रिस्क व फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट की क्षमता व इच्छा शक्ति है। थोड़े से डायरेक्शन की जरूरत है। इसे लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सांसद अच्छे परफॉर्मेंस में लगे हैं। हमें स्टार्ट अप्स को दुबई तक ही सीमित नहीं करना है। बल्कि उन्हें फाइनेंस, बैंकिंग सुविधा, डे टू डे ऑपरेशन में क्या वर्किंग मिले, कहां जगह मिले, उन्हें आगे गति मिले इसके लिए योजना बना रहे है।
टेक्नोलॉजी बोर्ड बनाकर सपोर्ट में भी काम करेगा मप्र
उन्होंने कि अभी सरकार के सामने ड्रोन टेक्नोलॉजी पर काम करना स्पेशल टारगेट है। जिसमें 200 प्रतिशत सालाना ग्रोथ का लक्ष्य है। आईटी में 100 प्रतिशत टारगेट है। पिछले साल आईटी के क्षेत्र में 30 हजार लोगों को नया रोजगार मिला है। यह अपने आप में अच्छा परिचायक है। भारत में मप्र पहला राज्य होगा जो टेक्नोलॉजी बोर्ड बनाकर सपोर्ट देने का काम भी करेगा।
क्लस्टर को लेकर कहा टीथिंग ट्रबल है
क्लस्टर में आ रही परेशानी को लेकर उन्होंने कहा कि यह टीथिंग प्रॉब्लम है। जब बच्चों के दांते आते हैं तो थोड़ी तकलीफ होती है। अभी सात क्लस्टर्स पर फिजिकल काम चल रहा है। केंद्र के भी 11 क्लस्टर्स पर फिजिकल काम ही चल रहा है। इंदौर के क्लस्टर पर फॉरेस्ट का विवाद आ रहा है। वन मंत्री से मिलकर उसका हल निकालेंगे।