Highlights

जबलपुर

हनुमान जी की रसोई गरीबों को भोजन वितरण में जुटी

  • 30 Jul 2021

जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर की हनुमान जी की रसोई ने सेवा के क्षेत्र में नाम रोशन किया है। इसके तहत कोरोना काल में गरीबों की बड़ी सहायता की गई। यह परिवार शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों के सामने कार्यकर्ताओं व भक्तों के सहयोग से भूखों को भोजन कराता है। पार्वती दुबे, डॉ.मयूरी चौबे, रजनी तिवारी, कल्पेश तिवारी, विवेक दुबे, डॉ.पुणेकर, राजेश दुबे, प्रदीप तिवारी व आशीष रजक रिक्शा चालकों, मजदूरों सहित अन्य को पुलाव, फल सहित अन्य सामग्री वितरित करने में जुटे रहते हैं। महाराजपुर, सुहागी, अधारताल, हाई कोर्ट के बाहर, तहसीली मंदिर, रानीताल सहित सभी हनुमान मंदिरों के परिसर में विशेष भोजन वितरण होता है। कोरोना से बचाव के लिए जागरूक अभियान जारी : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा राहुल गांधी के आह्वान पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत जबलपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्वारीघाट वार्ड में नई बस्ती कमल नगर नर्मदा तट स्थित व्यापारी बंधुओं को करोना से बचने हेतु घरेलू उपाय बताए गए। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संयोजक विवेक अवस्थी ने बताया की कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हम सब को जागरूक रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरी लहर में हम सब ने अपनों को खोया है अगर हम जागरूक रहे तो तीसरी लहर नहीं आएगी। इसलिए हम सभी लोगों को इस पर्चे में दिए हुए नियमों का पालन करें और अपने आप को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर एपी दुबे संगठन मंत्री राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस मध्य प्रदेश, एमपी दुबे, नितेश अवस्थी, दीपू पटेल, राहुल तिवारी, अजय दुबे, नरेंद्र पहलवान, अनिल सेन, बिंदा सेन, भूरा सेठी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।