इंदौर। शहर में भगवान हनुमानजी का जन्मोत्सव उत्साह एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जहां मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व भंडारे आयोजित किए जाएंगे, वहीं शहर के पश्चिम क्षेत्र में भव्य भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी। इस दौरान जय-जय सियाराम और भगवा पताकाओं से पूरे क्षेत्र को राममय करने की तैयारी की जा रही है।
वाहन रैली को लेकर जानकारी देते हुए यात्रा संयोजक भवानी कुशवाह ने बताया कि मानस सामाजिक उत्थान समिति द्वारा प्रतिवर्ष भगवान हनुमानजी के जन्मोत्सव पर धार्मिक कार्यक्रम विशेषकर यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष इस यात्रा को भगवा वाहन रैली का रूप दिया गया है। यह रैली 16 अप्रैल की शाम पांच बजे अन्नपूर्णा मंदिर दशहरा मैदान से निकाली जाएगी, जो हनुमान चौक धोबी घाट पर संपन्न होगी। इस दौरान मार्ग में जगह-जगह पर रैली का भव्य स्वागत विभिन्न मंचों से किया जाएगा। रैली के समापन पर भगवान हनुमानजी की महाआरती कर श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्री कुशवाह के मुताबिक वाहन रैली को लेकर इस प्रकार से व्यवस्था की जा रही है कि कहीं पर यातायात में किसी प्रकार की बाधा न हो। वहीं मानस सामाजिक उत्थान समिति कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस का सहयोग करते हुए ट्रेफिक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं से वाहन रैली में शामिल होने का आग्रह किया है।
इंदौर
हनुमान जन्मोत्सव पर राममय होगा पश्चिम क्षेत्र, निकलेगी विशाल भगवा वाहन रैली
- 13 Apr 2022