इंदौर। श्रीमठ काशी पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामनरेशाचार्य महाराज के सानिध्य में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक गीता भवन पर हनुमान प्राकट्य महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें अनेक जाने-माने संत-विद्वान शामिल होंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन ने बताया कि इस दौरान प्रतिदिन सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक श्रीराम एवं हनुमानजी का अभिषेक, पूजन, 9 से 10 बजे तक आचार्यश्री के पूजन, 11 से 12 बजे तक आध्यात्मिक शंका समाधान, दोपहर 3.30 से 6.30 बजे तक श्रीराम एवं हनुमंत कथा तथा सायं 6.30 से 7.30 बजे तक श्रीराम एवं हनुमानजी की महाआरती जैसे अनुष्ठान नियमित रूप से होंगे। प्रतिदिन श्रीराम एवं हनुमानजी का श्रृंगार कर महाभिषेक एवं पूजन होगा। सामूहिक महाआरती, स्तुति गान तथा बधाई गान के पश्चात प्रसाद वितरण होगा।
-----------
इंदौर
हनुमान प्राकट्य में शामिल होंगे रामनरेशाचाचार्यजी
- 27 Mar 2023