इंदौर। शहर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। कोरोनाकाल से राहत के बाद एक बार फिर अंजनी पुत्र हनुमान के जन्म का उल्लास शनिवार को नजर आया। सूर्योदय पर मठों, मंदिरों और आश्रमों में जन्म आरती की गई। नगर के हनुमान मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए अलसुबह से भक्तों की लंबी कतारें नजर आई।
शहर के रणजीत हनुमान मंदिर में सुबह 6 बजे जन्म आरती की गई। यहां हनुमंतवाड़ा सजाया गया है। रणजीत बाबा का श्रृंगार कर महाराष्ट्रीयन पोशाक पहनाई गई है। राजवाड़ा स्थित सुभाष चौक में हनुमान मंदिर में सुबह आरती की गई। यहां बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।
सुभाष चौक मंदिर राजवाड़ा पर आरती
मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मनी सेंटर पर रखी गई है। गर्मी को देखते हुए दर्शन मार्ग में भक्तों के लिए कूलर और पंखे लगाए गए हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर पूरे दिन मंदिर में भक्तों को ठंडा जल, शरबत और प्रसाद वितरित किया जाएगा।
श्री श्रीविद्याधाम में अभिषेक और श्रृंगार पूजन हुआ
एरोड्रम रोड स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में सुबह 6 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, श्रृंगार तथा प्रकटोत्सव के बाद आरती की गई। यहां संध्या को रामायण पाठ होगा। आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल व पं. दिनेश शर्मा ने बताया कि हनुमानजी को फूल बंगले में विराजित किया गया है।
अभिमंत्रित चिंताहरण कवच का वितरण
बड़ा गणपति स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर पंचमुखी चिंताहरण हनुमानजी की सुबह साढ़े 6 बजे जन्म महोत्सव आरती की गई। यहां शाम 5 बजे रामायण पाठ की पूर्णाहुति, शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन होगा। भक्तों को सुबह 7 बजे से अभिमंत्रित चिंताहरण कवच का वितरण भी शुरू किया गया है।
इंदौर
हनुमान मंदिरों में हुई जन्म आरती, फूल बंगले में विराजे बाबा
- 16 Apr 2022