भारत की टी20 विश्व कप 2021 की 15-सदस्यीय टीम में लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को न चुनने का कारण बताते हुए चयनकर्ताओं ने कहा कि तेज़ गेंद डालने वाले स्पिनर को चुनना उनकी प्राथमिकता थी इसलिए उन्होंने राहुल चाहर को चुना। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि टीम में वरुण चक्रवर्ती एक 'मिस्ट्री बॉलर' के रूप में 'सरप्राइज़ पैकेज' हैं।
खेल
हम तेज़ गति वाले स्पिनर को चुनना चाहते थे: टी20 विश्व कप टीम में चहल के न होने पर चयनकर्ता

- 09 Sep 2021