मुबई। पोर्न फिल्म केस में राज कुंद्रा की गिरतारी के बाद पहली बार शिल्पा शेट्टी का स्टेटमेंट सामने आया है। एट्रेस ने सोशल मीडिया पर दो पेज का नोट पोस्ट कर लिखा है कि हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। हमारा मीडिया ट्रायल बंद हो। उन्होंने अपील की, हमारे बच्चों की खातिर हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए। राज कुंद्रा के जेल जाने के बाद से शिल्पा शेट्टी को लेकर कई अफवाहें जोरों पर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी वे जमकर ट्रोल हो रहीं हैं। ट्रोलिंग को लेकर एट्रेस ने लिखा कि वे अभी चुप हैं और आगे भी चुप ही रहेंगी। समय के साथ सच खुद ही सबके सामने आ जाएगा। शिल्पा ने दो पेज के नोट में लिखा, हां पिछले कुछ दिन हर तरह से मुश्किल भरे रहे हैं। हम पर कई आरोप लगे और अफवाहें भी फैलीं। मीडिया और मेरे कथित शुभचिंतकों ने मेरे और परिवार के बारे में कई बातें कहीं।
मनोरंजन
हमारे बच्चों की खातिर प्राइवेसी का सम्मान हो, मीडिया ट्रायल भी बंद करें - शिल्पा शेट्टी
- 03 Aug 2021