इंदौर। मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लाडली बहना योजना के गेम चेंजर होने के सवाल पर कहा कि कुछ लोग दरबारी पत्रकार जैसे सवाल पूछते हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो लाडली बहना नहीं हैं, लेकिन हमें वहां भी जीत मिली है। तीन राज्यों में जीत का श्रेय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया है। विजयवर्गीय के इस तल्ख बयान के राजनीतिक गलियारों में कई अर्थ निकाले जा रहे हैं।
इंदौर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस दिन (14 नवंबर) इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो हुआ था, उस दिन मैंने बयान दिया था कि हम इंदौर की सभी नौ और प्रदेश में 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। मैंने कहा था कि हम मालवा में सबसे ज्यादा वोटों से जीतेंगे, वह रिकॉर्ड तोड़ा। छत्तीसगढ़ में हमारी ग्रेट विक्ट्री है जिसकी हमें खुद कल्पना नहीं थी। राजस्थान में भी अच्छी जीत हासिल की है। हम अगला लोकसभा चुनाव 400 से ज्यादा सीटों से जीतेंगे।
मोदी के मन में मप्र और मप्र के मन में मोदी
उन्होंने कहा हमने पहले ही कहा था कि हम सफाई में नंबर-1 हैं और राजनीतिक सफाई में भी इंदौर नंबर-1 रहेगा। उन्होंने जीत के आधार को लेकर कहा कि मोदी के मन में मप्र और मप्र के मन में मोदी हैं। मप्र की जनता ने महसूस किया है कि अगर किसी ने विकास किया है तो वह भाजपा ने। मप्र में विकास को लेकर चाहे सडक़ हो, बिजली हो, महिला सुरक्षा हो, गरीब कल्याण की योजना हो.,इसका श्रेय किसी को जाता है तो वह प्रधानमंत्री मोदी जी हैं, जिनके नेतृत्व पर लोगों को विश्वास है। मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में हमें जो बड़ी जीत मिली है उसका श्रेय मोदी जी के नेतृत्व, अमित शाह की रणनीति और नड्डा जी की संगठन शक्ति को जाता है।
मालवा-निमाड़ में सबसे ज्यादा जीत
उन्होंने कहा कि मैं एक साल से मालवा-निमाड़ में काम कर रहा था और उद्देश्य यही था कि इस बार हम यहां ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का प्रयास करेंगे। यह इलाका पिछली बार हमारे लिए नुकसानदायक रहा था। हमने एक साल से कोशिश की और मालवा-निमाड़ से सबसे ज्यादा जीत मिली है। उन्होंने कहा कि रमेश मेंदोला एक लाख वोट से, मालिनी गौड़ 1 लाख वोट से, सीएम शिवराज जी भी एक-डेढ़ लाख के आसपास जीतेंगे। जनता का यह प्यार एक बार में नहीं मिलता। हम लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं को जमीनी अंदाज नहीं था
मप्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री होगा इसके बारे में दिल्ली से हाईकमान ही फैसला लेगा। उन्होंने मीडिया से कहा कि आखिर जनता कांग्रेस को वोट क्यों दें? ना उनके पास नेता हैं, ना नीति है और ना ही अच्छी नीयत है। इसलिए जनता ने कांग्रेस को आइना दिखा दिया है। जनता का कांग्रेस को संदेश है कि लोकसभा में जाने से पहले इस आइने में अपना चेहरा देख लो। भाजपा की बड़ी जीत के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक के सवाल पर उन्होंने कहा, क्या नीतीश जी, लालू जी, अखिलेश, ममता जी जाएंगे? ये सभी बहुत नाराज हैं। अब पता नहीं कौन सा नया गठबंधन बनता है। मतगणना के पहले ही कांग्रेस ने हेलिकॉप्टर व रिसोर्ट बुक कर लिए थे, इस पर उन्होंने कहा कि इसका मतलब कांग्रेस नेताओं को जमीनी अंदाज नहीं था। वे हेलिकॉप्टर में घूमते हैं, एसी रूम में रहते हैं। उन्हें जमीन हकीकत का एहसास ही नहीं था।
इंदौर
हम लोकसभा चुनाव भी 400 सीटों से जीतेंगे : विजयवर्गीय
- 04 Dec 2023