Highlights

राज्य

हम शपथ लेते हैं कि...महिलाओं को सशक्त नहीं होने देंगे!

  • 05 Aug 2022

जरुआखेड़ा।  स्वतंत्रता के 75 वर्ष होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इधर अभी भी महिलाओं को आगे नहीं बढऩे दिया जा रहा। महिला सशक्तिकरण के लिए पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। आधे पदों पर महिलाएं चुनकर भी आईं, लेकिन सिर्फ नाम के लिए। नामांकन जमा करने से लेकर शपथ लेने तक उनके परिजन ही सक्रिय हैं।
मूडऱा जरुआखेड़ा पंचायत में 20 में से 10 पद पर महिला पंच निर्वाचित हुई हैं। नई ग्राम सरकार के प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तो इसमें सभी 10 महिला पंच के परिजन ही शामिल हुए। महिला पंच घरों से नहीं निकलीं। पंचायत सचिव राजाराम चढ़ार, सहायक सचिव जयकुमार सोनी ने इन्हें ऐसा करने से रोकना तो दूर, कैमरे के सामने शपथ भी दिला दी।
जयकुमार सोनी ने शपथ पढ़ी और प्रतिनिधियों ने उसे दोहराया। शपथ लेते हुए 6 पंचों के परिजन तस्वीर में दिख रहे हैं। इनके अलावा वार्ड 19 की पंच शीलाबाई के पति हरदास अहिरवार, वार्ड 18 कमलरानी के पति बेनीप्रसाद चढ़ार, वार्ड 17 सपना के पति मुकेश सेन और वार्ड 11 से पंच दुर्गाबाई के पति श्रीराम सैनी ने भी शपथ ली।
नवनिर्वाचित उपसरपंच राम सिंह ठाकुर ने सभी को गुलाल लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जनपद सदस्य शैलेंद्र सिंह ठाकुर, सरपंच लखन चढ़ार, शुभम सैनी, दिलीप नायक, रमजान खान, पुष्पेंद्र ठाकुर, शिवराज ठाकुर, मनोज राय, राजेश जैन, दीपक सोनी आदि उपस्थित थे।