Highlights

मनोरंजन

हर कोई अपने काम के लिए सम्मान चाहता है: यूलिया

  • 29 Jan 2022

गायिका यूलिया वंतूर ने सलमान खान के साए से बाहर निकलने के सवाल पर कहा है, "मुझे लगता है...हर कोई...अपने काम के लिए सम्मान चाहता है...न कि इस रूप में कि आप किससे जुड़े हैं।" बकौल यूलिया, "इसके (सलमान से जान-पहचान) फायदे और नुकसान दोनों हैं...उनका इनपुट, अनुभव मदद करता है...लेकिन अपनी पहचान बनाने के लिए अतिरिक्त मेहनत लगती है।"