Highlights

मुरैना

हर किसान के सिर पर 74 हजार रुपए का कर्ज

  • 30 Jan 2023

 इससे मुक्ति के लिए कांग्रेस की सरकार बनाएं: तोमर
मुरैना ।  भाजपा के राज में हर किसान के सिर पर 74 हजार रुपए का कर्ज है। यह कर्ज किसानों को विदेशी ताकतों के कब्जे में रखने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने लिया। इससे मुक्ति पाने के लिए 2023 के विधानसभा चुनाव में दिमनी विधानसभा का एक-एक मतदाता प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मतदान करे।
यह बात दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर ने कही। विधायक तोमर, रविवार को भोलाराम का पुरा, पटेल का पुरा व मई गांव में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गांधी चौपालों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लोगों को सड़क, पानी व बिजली का जो विकास दिख रहा है वह विदेशी कर्ज की बदौलत है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष व विश्व बैंक से केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों ने बीते 15 सालों में खरबों रुपए का जो कर्ज लिया है उसकी औसत उधारी देश के हर किसान के सिर पर 74 हजार 500 रुपए की है।