इंदौर। भूजल संरक्षण अभियान के तहत नगर निगम द्वारा बारिश के पहले एक लाख घरों में वाटर रिचार्जिंग सिस्टम लगाने की तैयारी है। निगम के अफसरों को हर जोन में छह हजार घर व प्रतिष्ठानों में यह सिस्टम लगाने का लक्ष्य दिया गया है। हर जोन स्तर मीटिंग की सुबह छह बजे अपर आयुक्त से एनजीओ व रहवासी संघ शामिल होंगे। प्रत्येक जोन में वाटर हार्वेस्टिंग संबंधित कार्य की जिम्मेदारी अपर आयुक्त व वरिष्ठ इंजीनियरों को दी गई है।
शहर के स्कूलों में निगम की टीम के साथ स्कूल आफ सोशल वर्क की छात्र के साथ पहुंच रही है और स्कूल प्रबंधन को परिसर में वाटर रिचार्जिंग का काम करवाने के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा निगम व एनजीओ की टीमों ने पालदा, पोलोग्राउंड व सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचकर व्यापारियों से मिलकर उनके प्रतिष्ठान को वाटर रिचार्जिंग कार्य करवाने की अपील की जा रही हे।
बरसाना गार्डन में तैयार किया जा रहा माडल ट्रेचिंग पिट
नगर निगम द्वारा जोन नंबर 19 के बरसाना गार्डन में माडल ट्रेचिंग पिट बनाया जा रहा है। यहां के रहवासी इस माडल के माध्यम से देख सकेगे कि घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने से किस तरह का फायदा है। भूजल संरक्षण के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से अभी वार्ड नंबर 47 में यशवंत क्लब क्षेत्र में घूमने के लिए आने वाले लोगों के बीच निगम की टीमें पहुंचकर लोगों को जागरुक रही है। इसके अलावा स्कीम नंबर 91 में अनाजमंडी के व्यापारियों के बीच पहुंचकर उन्हें वाटर रिचार्जिंग के फायदे बताकर घर व प्रतिष्ठानों में यह सिस्टम लगवाने की गुजारिश की जा रही है।
इंदौर
हर जोन के छह हजार घरों में वाटर रिचार्जिंग सिस्टम लगाने पर निगम का जोर
- 30 Apr 2022