अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में बात करते हुए कहा कि वह कभी-कभी अपने लुक को लेकर असुरक्षित हो जाती हैं लेकिन फिर खुद को समझाती हैं कि उनके बारे में सिर्फ एक यही बात नहीं है। उन्होंने कहा, "मैंने समझा कि हर पल को जीना...उसका आनंद लेना चाहिए...खासकर..जब आपने मौत को..करीब से देखा हो।
मनोरंजन
हर पल का लुत्फ उठाना चाहिए खासकर जब आपने मौत को करीब से देखा हो: सोनाली बेंद्रे
- 22 Feb 2022