Highlights

हरियाणा

हरियाणा के गुरुग्राम में 16 साल के लड़के ने 9 साल की लड़की की हत्या कर फिर बॉडी जला दी

  • 02 Jul 2024

गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले 16 वर्षीय नाबालिग पड़ोसी ने 9 वर्षीय लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी और कपूर डालकर उसके शव को जला दिया. आरोपी लड़का सोसाइटी में ही दूसरे टावर में रहता था और नाबालिग लड़की के फ्लैट में गोल्ड चोरी करते पकड़ा गया था. 
घटना राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 107 स्थित सोसायटी की है. पुलिस का कहना है कि सोमवार को 16 वर्षीय लड़के को 9 साल की बच्ची ने अपने फ्लैट में जेवर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था. लड़की ने शोर मचाया और घरवालों को घटना के बारे में जानकारी दिए जाने की बात कही तो पड़ोसी लड़के ने कथित तौर पर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शरीर में आग लगा दी. पीड़िता और आरोपी दोनों के परिवार दो अलग-अलग टावरों में रहते हैं और उनके बीच अच्छे संबंध थे. मासूम बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती थी. जबकि आरोपी 10वीं कक्षा का छात्र है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह बच्ची के पिता ऑफिस चले गए. जबकि मां और भाई किसी काम से आरोपी के घर पहुंचे. आरोपी का घर इसी सोसायटी में दूसरे टावर में है. लड़की की मां को अपने घर में देखकर आरोपी यह कहकर निकल गया कि वो ट्यूशन के लिए बाहर जा रहा है, लेकिन वो बच्ची के घर पहुंच गया. उसने घंटी बजाई और घर में अकेली लड़की ने दरवाजा खोला. आरोपी अंदर पहुंचा और सोफे पर बैठ गया. बच्ची से पानी मांगा और बाद में उसके स्कूल के होमवर्क में भी मदद की.
साभार आज तक