इंदौर। एक युवती के साथ हरियाणा के युवक ने शादी का झांसा उसकी आबरू लूट ली और धमकी देकर फरार हो गया। दोनों के बीच एक शादी समारोह में पहचान हुई थी। इसके बाद युवक ने उसे अपने झूठे प्रेम जाल में फांस लिया था। भंवरकुआ पुलिस को 25 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मैं अपनी बुआ की लड़की की शादी में गई थी जहां दीपक निवासी पलवल हरियाणा से पहचान हुई।। इसके बाद हम दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और बातचीत करने लगे इसी दौरान प्यार हो गया। पीडि़ता के मुताबिक आशीष ने उसे रिंग रोड स्थित सुखमणि होटल में बुलाया और शादी का झांसा देकर कई बार जबरदस्ती की। पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तो दीपक ने उसके साथ मारपीट की और शादी करने से मुकर गया। भंवरकुआं पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ प्रकरण दर्ज क्या है।
इंदौर
हरियाणा के युवक ने दिया धोखा, झांसा देकर दुष्कर्म
- 10 Jun 2023