जम्मू में जिस सीट पर किया प्रचार, वहां कांग्रेस कैंडिडेट चौथे नंबर पर पहुंचा
भोपाल । हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणामों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां खुश हैं। बीजेपी हरियाणा की हैट्रिक को लेकर जश्न मना रही है तो वहीं कांग्रेस जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने से उत्साहित है। इन दोनों राज्यों में एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव का कैम्पेन सफल रहा है।
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में 6 सीटों पर डॉ. मोहन यादव प्रचार करने गए थे। इनमें से 5 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। यानी सीएम मोहन के कैम्पेन का सक्सेस रेट 83 फीसदी रहा है।
जम्मू में एक सीट पर गए, वो बीजेपी ने जीती
सीएम डॉ. मोहन यादव जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार में सिर्फ सांबा विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे थे। सांबा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया ने 30309 वोटों से जीत दर्ज की है। निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र सिंह निकटतम प्रतिद्वंदी रहे। कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण देव सिंह चौथे नंबर पर रहे।
हरियाणा में एक सीट हारे, 4 जीते
सीएम मोहन यादव ने हरियाणा की 5 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया। सीएम दादरी, भिवानी, भवानी खेरा, झज्जर और तोषम विधानसभा सीटों पर प्रचार करने गए थे। झज्जर सीट छोड़ बीजेपी के बाकी 4 सीटों पर उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
बीजेपी ने एमपी के नेताओं को प्रचार में नहीं भेजा
बीजेपी के एक सीनियर पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी में इस बार के चुनाव में यह तय हुआ है कि जिस राज्य में चुनाव है। उसके पड़ोसी राज्यों के ही कार्यकर्ताओं, नेताओं को चुनाव प्रचार में भेजा जाए। दूर के राज्यों में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को स्थानीय प्रत्याशियों और चुनावी राज्य की डिमांड के आधार पर सभाओं के लिए भेजा जाए। इस वजह से इस बार के चुनाव में मध्यप्रदेश से हरियाणा और जम्मू कश्मीर के प्रचार में कार्यकर्ताओं को नहीं भेजा गया।
भोपाल
हरियाणा-जम्मू चुनाव में 83% रहा CM मोहन का सक्सेज रेट
- 09 Oct 2024