Highlights

चंडीगढ़ + पंजाब

हरियाणा में मिल रहे रोजाना डेंगू के 87 मरीज

  • 14 Oct 2021

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद हरियाणा में बुखार व डेंगू ने लोगों को अपनी जकड़ में लेना शुरू कर दिया है। डेंगू के रोजाना 87 नए मरीज मिल रहे हैं और 13 दिनों में ही 1141 लोग चपेट में आ चुके हैं। सितंबर में 450 मामले आए थे, लेकिन अचानक से बढ़ोतरी हुई।
अब तक डेंगू के 1591 केस मिल चुके हैं। पंचकूला, सिरसा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह और महेंद्रगढ़ हॉट स्पॉट बन रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में प्रदेश में अब तक डेंगू से किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है।