Highlights

इंदौर

हरियाणा से पकड़ाए गिरोह के तीन बदमाश

  • 21 Feb 2022

एटीएम काटकर चोरी के प्रयास में लगी थी आग, जल गए थे आठ लाख रुपए
इंदौर। बेटमा में गत दिनों एटीएम बूथ में घुसकर कटर से मशीन काटने के दौरान एटीएम मशीन में आग लग गई और आठ लाख रुपए जलकर राख हो गए थे। इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। बेटमा पुलिस ने कार फुटेज के आधार पर अंतरराज्जीय गैंग के तीन बदमाशों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है, जिन्होंने देशभर के एटीएम काटकर चोरी करने की बात कबूली है। अब पुलिस इनके साथियों का पता लगा रही है।
13 फरवरी को जीवन बेटमा स्थित ज्योति कालोनी में एटीएम काटकर चोरी का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान एटीएम में आग लग गई थी। इस आग में लगभग आठ लाख नकद जल गए थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपी शाद मोहम्मद पिता हारून मोहम्मद (25), मुस्तकीम पिता शहाबुद्दीन (19) और मोहम्मद राहुल पिता नूर मोहम्मद अब्बासी (30) सभी निवासी पलवल हरियाणा को पकड़ा है।
अन्य राज्यों में भी वारदातें कबूली
 पूछताछ में अरोपियों ने गिरोह द्वारा देश के अन्य राज्यों में भी एटीएम काटकर वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। एसपी (ग्रामीण) भगवतसिंह बिरदे ने बताया कि मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से एटीएम में आग लग गई, तो बदमाश मौके से भाग निकले। बदमाशों को पकडऩे के लिए दो टीम गठित की गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक मारुति स्विफ्ट कार दिखी।
दो आरोपियों की तलाश
घटना के बाद कारमानपुर-लेबड़ रोड से राजस्थान की ओर जाती दिखी। जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान की सीमा से लगे सभी थानों को इस बारे में सूचना दी। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके साथ दो अन्य लोग भी शामिल थे, अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस अब इनसे अन्य राज्यों में हुई एटीएम कटिंग की घटना के बारे में पूछताछ कर रहे है। हालांकि बदमाशों ने इस तरह की कई वारदात कबूली है।