Highlights

इंदौर

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा क्षेत्र, शिव परिवार की स्थापना पर निकली शोभायात्रा

  • 17 Feb 2022

इंदौर। वो काल क्या करेगा महाकाल के आगे... भोला नहीं माने रे, नहीं माने ... जैसे गानों के बीच जब स्कीम नंबर 134 डी सेक्टर स्थित गार्डन से शोभायात्रा निकली तो पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव से गुंजायमान हो उठा। अवसर थाना मंदिर में शिव परिवार की स्थापना का।
कालोनी के गार्डन में बने मंदिर में भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, नंदीश्वर, गणेशजी और भगवान कार्तिकेय की सुंदर प्रतिमाएं रहवासियों द्वारा विद्वान पंडितों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से स्थापित की गई। वहीं मंदिर पर हवन भी किया गया, जिसमें क्षेत्र के रहवासियों ने आहुतियां दी और भगवान भोलेनाथ से कोरोना जैसी महामारी के खात्मे की प्रार्थना की। शाम को महाप्रसाद वितरण (भंडारे) का आयोजन किया गया, जिसमें कालोनी के सैकड़ों रहवासियों के अलावा अन्य लोगों भी शामिल होकर भोजनप्रसादी का लाभ लिया। मंदिर में प्रतिमाओं की स्थापना से एक दिन पूर्व गार्डन में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस दौरान भजनों के बीच श्रद्धालु भाव विभोर होकर अपने आपको  भक्ति में डूबकर थिरकने से नहीं रोक सके। आने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर पर विशेष पूजन-अर्चन का रहवासियों ने निर्णय भी लिया है।