Highlights

इंदौर

हरकत कर रहे पिता को नाबालिग ने डंडे से पीटा

  • 19 Oct 2024

इंदौर। गांधी नगर इलाके में रहने वाला एक दरिंदा पिता घर में 14 साल की बेटी से हरकत करने लगा। बच्ची ने तभी डंडा उठाया और पिता के मुंह पर दे मारा। शाम को मां के आने पर जानकारी दी और पिता को गिरफ्तार करवाया। एसीपी रुबीना मेजबानी ने बताया कि घटनाक्रम गुरुवार दोपहर का है। कक्षा 8 में पढऩे वाली 14 साल की एक बच्ची मां के साथ गांधीनगर थाने पहुंची थी।
बच्ची ने बताया कि उसकी मां मजदूरी करके घर चलाती है। पिता कुछ काम नहीं करता है। शराब पीकर घर में पड़ा रहता है। रोज की तरह बच्ची दोपहर में स्कूल से घर लौटी तब मां काम पर और भाई स्कूल गया था। वह घर आई तो पिता नशे में धुत था। वह हरकत करने लगा तो उसे सबक सिखाकर मां को पूरी घटना बताई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।