मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू ने सुंदरता को अपनी जीत का श्रेय देने वालों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "बहुत लोग बोलते हैं कि मेरा चेहरा सुंदर है...इसलिए मैं जीत गई...मुझे पता है कि यह कितनी कोशिशों का नतीजा है...बहस करने की बजाय…उन्हें अपनी योग्यता का एहसास कराने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।" बकौल हरनाज़, "यह...ओलंपिक जीत की तरह है।"
मनोरंजन
हरनाज़ ने ओलंपिक्स से की मिस यूनिवर्स की तुलना
- 30 Dec 2021