(जन्म- 8 मार्च, 1989, मोगा, पंजाब)
भारत की महिला बल्लेबाज़ हैं। वह टी-ट्वेंटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। हरमनप्रीत टी-ट्वेंटी वह बिग बैश लीग खेलकर इतिहास रचने वाली हरफनमौला खिलाड़ी हैं। वह अब तक 2 टेस्ट, 73 वन-डे और 68 टी-ट्वेंटी मैच खेल चुकी हैं। हरमनप्रीत कौर का पूरा नाम 'हरमनप्रीत कौर भुल्लर' है। उनका जन्म 8 मार्च, 1989 को पंजाब में हुआ था। उन्हें लोग हैरी के नाम से भी बुलाते हैं। हरमनप्रीत के पिता हरमन्दर सिंह भुल्लर और माता सतविंदर कौर हैं। उनके पिता भी क्रिकेटर थे। क्रिकेट के साथ-साथ हरमनप्रीत फ़ुटबॉल भी अच्छा खेलती हैं।
व्यक्तित्व विशेष
हरमनप्रीत कौर भुल्लर
- 08 Mar 2022