Highlights

खंडवा

हरसूद में तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम ... हम सरकार चलाने नहीं परिवार चलाने आए हैं, बहनों को पैसा नहीं उनका सम्मान दिया

  • 23 Sep 2023

सीएम ने तेंदूपत्ता तोडऩे वाली महिला को अपने हाथों से पहनाई चरण पादुका  
खंडवा। तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में हरसूद पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदिरा सागर बांध के कारण विस्थापित हुए हरसूद क्षेत्र में उद्योग लगाने वालों को विशेष छूट देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कुछ आदिवासी मजदूरों को जूते चप्पल पहनाकर बोनस राशि के चैक भी वितरित किए। प्रदेश के 41 हजार तेंदूपत्ता मजदूरों को लगभग 10 करोड़ रु बोनस के रूप में वितरित किए जाएंगे। साथ ही वन विभाग की ओर से तेंदू पत्ता मजदूरों को जुते,चप्पल,पानी की केन और छाता खरीदने के लिए 200 रु नगद दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने तेंदू पत्ता तोडऩे वाले आदिवासी मजदूर को बोनस वितरण कर योजना का शुभारंभ किया। कुछ हितग्राहियों को बोनस राशि के चेक भी दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इंदिरा सागर बांध के कारण विस्थापित हरसूद क्षेत्र में उद्योग लगाने वालों को विशेष छूट देने की घोषणा की। आदिवासियों की भारी भीड़ वाली सभा में  मुख्यमंत्री ने कहा मैं शिवराज सिंह नहीं हूं सामाजिक क्रांति हूं, जनता की सेवा करने आया हूं।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की पिछली सरकार पर साधा निशाना, कहा बिजली, पानी, सडक़ और लोक कल्याण के कोई काम नहीं किए थे कांग्रेस की सरकार ने। उन्होंने कहा मेडिकल में प्रवेश के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा नीट के लिए अब मध्य प्रदेश की सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अलग से आरक्षण किया जाएगा।
उन्होंने कहा अब परीक्षा में 60 प्रतिशत तक अंक लाने वाले बच्चों को भी लैपटॉप मिलेगा। मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत अब हायर सेकंडरी स्कूल के टॉप 3 विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, बच्चों की शिक्षा सुविधा और क्षेत्र के विकास की योजनाएं गिनाकर आगामी चुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन को फिर तोहफा देने की बात कही। सीएम ने कहा कि अभी बहनों के खाते में 1250 रुपए डाले है, जल्द ही ये राशि बढ़ाने वाला हूं। बहनों के चेहरे पर खुशी आ जाए तो मेरा जीवन भी सफल हो जाता है। बहनों के हाथ में पैसे देकर लाडली बहन के माध्यम से हमने बहनों को पैसा नहीं उनका सम्मान दिया है। 24 घंटे में 18 घंटे काम करता हूं ताकि आपकी जिंदगी संवर जाए। भाई-बहन का पवित्र रिश्ता और जिम्मेदारी निभाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। खंडवा जिला अद्भुत है। ओंकारेश्वर में शंकराचार्य जी की प्रतिमा लगी है। आपके क्षेत्र के विधायक और वनमंत्री दिनरात क्षेत्र के विकास की फिक्र करते हैं। मंत्री विजय शाह गांव में भूमिहीन को भी पट्टा देकर मकान बनाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनके नाम छूट गये हैं वह लोग चिंता ना करें। उनके लिये मैंने मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू कर दी है। ढाई एकड़ सिंचित व पांच एकड़ असिंचित जमीन वालों को लाभ मिलेगा। रसोई गैस और बिजली का बिल में राहत दे रहे है। हरसूद क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के वन मंत्री डा. कुंवर विजय शाह ने सीएम की तारीफ करते हुए हरसूद के विकास के लिए उद्योग लगाने वालों को छूट देने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।