Highlights

इंदौर

हल्दी-कुमकुम के पद चिन्ह बनाकर घर में कराया महालक्ष्मी का आगमन, महाराष्ट्रीयन परिवारों में तीन दिनी महालक्ष्मी उत्सव शुरू, लगेगा महानेवैद्य

  • 13 Sep 2021

 इंदौर ।  महाराष्ट्रीयन समाज का एक और धार्मिक पर्व महालक्ष्मी स्थापना का तीन दिवसीय आयोजन रविवार से प्रारंभ हुआ। जिसमें मां महालक्ष्मी तीन दिनों के लिए मायके आई। इसके लिए समाज की महिलाओं द्वारा प्रथम दिन महालक्ष्मी जी की स्थापना विधि विधान पूर्वक की गई। वहीं महिलाओं ने पहले दिन हल्दी कुमकुम लगाकर स्वादिष्ठ पकवानों का भोग भी लगाया। वहीं महोत्सव के दूसरे दिन श्रृंगार और विधि विधान के साथ पूजन किया जाएगा। सोमवार को तरह-तरह के व्यंजनों का महालक्ष्मी जी को भोग लगाया जाएगा। महाराष्ट्रीय समाज की निहारिका कुंजीर, शिल्पा कुंजीर ने बताया कि 3 दिनों तक मनने वाला उत्सव 14 सितंबर तक चलेगा। जिसमें महिलाओं द्वारा 56 भोग, तुलसी पूजा सहित कई धार्मिक आयोजन होंगे। वहीं सोमवार को महिलाओं द्वारा कनिष्ठा और ज्येष्ठा की का हल्दी कुमकुम लगाया जाएगा। तीसरे दिन इनकी विदाई की जाती है। तीन दिनों तक मनने वाले इस महोत्सव के लिए महाराष्ट्रीय समाज में तैयारियों का दौर जारी है। मंगलवार को महालक्ष्मी की विदाई भी हल्दी-कुमकुम और व्यंजनों के साथ की जाएगी।