हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने उपद्रवियों की पहचान कर 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से थाने से लूटी 7 पिस्टल और 99 कारतूस बरामद किए हैं.
हिंसक घटनाओं में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि 25 में से ज्यादातर उपद्रवियों को नैनीताल जिले की सीमा के अंदर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश की गई थी, जहां से कई नामजद आरोपियों के गिरफ्तार किया गया है.
बनभूलपुरा इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी और गोलीबारी की हिंसक घटना के मामले में बनभूलपुरा थाने में 3 तीन 21, 22, 23/2024 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं.
साभार आज तक
देश / विदेश
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अभी भी कर्फ्यू
- 12 Feb 2024