इंदौर। सेना में पदस्थ जवान यहां के रहवासी की अटैक से मौत मौत हो गई। वे अवकाश पर अपने घर आ रहे थे, तभी हवाई जहाज में तबियत बिगडऩे से रांची में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।वे सिलीगुड़ी में पदस्थ थे।
सेना में हवलदार मुकेश कुमार का सोमवार को देहांत हो गया। वे महू के रहने वाले वाले थे और फिलहाल सिलीगुड़ी में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक वे हवाई जहाज से छुट्टियों पर इंदौर आ रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनके सीने में तेज दर्द हुआ। इसकी वजह से विमान की रांची में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मंगलवार को मुकेश का पार्थिव शरीर महू लाया गया और दोपहर में उनका पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
पैंतालीस वर्षीय मुकेश धारनाका क्षेत्र के रहने वाले थे और फिलहाल यहां की आशियाना कॉलोनी में रह रहे थे। उनके निधन की खबर सुनकर क्षेत्र के लोग दुखी हैं। मुकेश के बाद उनके परिवार में उनकी पत्नी और 15 वर्षीय बेटा और 12 वर्षीय बेटी है। इसके अलावा परिवार में उनके माता-पिता भी हैं।
इंदौर
हवाई यात्रा के दौरान सैनिक की संदिग्ध मौत, आपातकालीन लेंडिंग, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
- 12 Jan 2022