चौराहों के रेड सिग्नल पर बंद रखें गाड़ी का इंजन
इंदौर। शहर की एयर क्वालिटी में सुधार के लिए रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ मुहिम शुरू की गई है। नगर निगम ने बुधवार को एक साथ 19 चौराहों पर इस पहल की शुरूआत की। मकसद शहर की एयर क्वालिटि में सुधार लाना है। बुधवार को हुए आयोजन में सांसद शंकर लालवानी ने भी हिस्सा लिया और वाहन चालकों को फूल देकर आबोहवा सुधारने में सहयोग करने की अपील की।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ मुहिम शहर की हवा में सुधार के लिए चलाई जा रही है। ट्रैफिक सिग्नल्स पर वाहन चालाकों को रेड लाइट रहने तक गाड़ी का इंजन बंद रखने की गुजारिश कर रहे हैं। इंजन बंद रखने वालों को गुलाब के फूल देकर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं।
इन चौराहों में हुई शुरूआत
शहर में सत्यसांई चौराहा, विजय नगर, एलआईजी, पलासिया, गीता भवन, वाइट चर्च चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, इंद्रप्रस्थ चौराहा, हाईकोर्ट चौराहा, रीगल चौराहा, मरीमाता, लेन्टर्न, टॉवर चौराहा, रेडिसन चौराहा, बड़ा गणपति, राजमोहल्ला चौराहा, नवलखा चौराहा पर इसकी शुरूआत हुई है। यहां पर हर चौराहे पर पर भी दो-दो नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे। एक निगम और एक ट्रैफिक पुलिस का कर्मचारी होंगे।
काफी समय से चल रहा था काम
सांसद शंकर लालवानी के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम के अन्य अधिकारियों ने एयर क्वालिटी को सुधारने के लिए 56 दुकान, सांवेर रोड और रेडीमेड कॉम्प्लेक्स के व्यापारी और संचालकों से बात की थी। सीएनजी सिस्टम के साथ बॉयलर लगाने को लेकर बात हुई थी। शहर में करीब 163 फैक्ट्ररी के लोगों ने इस पर काम शुरू किया है। सड़कों पर इंजन बंद कराने के पहले निगम की मदद से ट्रैफिक पुलिस ने टाईमर सिस्टम वाले सिग्नल लगवाए थे।
इंदौर
हवा की सेहत सुधारने.. नया प्रयोग
- 06 Jan 2022