यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले आरसीबी में शामिल किए गए श्रीलंकाई लेग-स्पिनर वनिंदु हसरंगा और तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड के सचिव मोहन डी सिल्वा ने कहा, "हमें इन खिलाड़ियों के चयन की जानकारी नहीं है और न ही उन्होंने हमसे अनुमति मांगी है।"