Highlights

इंदौर

हड़ताल पर गए नर्सिंग अधिकारियों की बढ़ी मुसीबत, वेतन में होगी कटौती

  • 20 Jul 2023

इंदौर। अपनी मांगों को लेकर सात दिनों तक हड़ताल करना नर्सिंग अधिकारियों के लिए महंगा साबित हुआ है, क्योंकि अधिकारियों ने हड़ताल अवधि के लिए उनके वेतन में कटौती करने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य सेवा संचालनालय ने सभी क्षेत्रीय निदेशकों और सीएमएचओ को आंदोलनरत नर्सिंग स्टाफ सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
आदेश के बाद क्षेत्रीय निदेशक (इंदौर) डॉ. आरसी पनिका ने इंदौर संभाग के सभी जिलों के सीएमएचओ और सिविल सर्जन को हड़ताली नर्सिंग अधिकारियों का वेतन जारी नहीं करने का आदेश दिया है। इन आदेशों ने नर्सिंग आॅफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों को चिंतित कर दिया है जिन्होंने स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर हड़ताल स्थगित करने का दावा किया था। नर्सिंग आॅफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि हम आदेशों का अध्ययन कर रहे हैं और एसोसिएशन के सदस्यों और अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद इस पर आगे की कार्रवाई करेंगे।