इंदौर। शादी के तीन माह बाद से ही विवाहिता को तीन लाख के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल वालों ने युवती को घर से निकाल दिया। वहीं अपने कागज लेने वह भाई के साथ ससुराल पहुंची तो आरोपियों ने मारपीट कर धमकाया।
मामला महिला थाने का है। टीआई ज्योति शर्मा के अनुसार आवेदिका आशी उर्फ आरती श्रीवास्तव (२२) की शिकायत पर पति अभय, सास सुदामाबाई, ससुर नत्थूप्रसाद, जेठ मलखान और देवर हरिओम श्रीवास्तव नि. ग्राम घटवा थाना ठीकरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी २०२० में हुई थी। शादी में मायके वालों ने गृहस्थी का सामान और जेवर दिए थे। शादी के तीन माह बाद ही ससुराल वालों ने तीन लाख नकदी की मांग करते हुए प्रताडऩा शुरू कर दी। मना करने पर आरोपियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया, तब से वह गाड़ी अड्डा स्थित मायके में रह रही है। गत ३० जून को वह भाई के साथ ससुराल से अपने दस्तावेज लेने गई थी, इस पर आरोपियों ने वहां भाई और पीडि़ता के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
३ लाख के लिए युवती को सताया, पति, सास-ससुर और देवर पर केस
- 07 Jul 2023